Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा। पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करने की हो रही कोशिश:अभाविप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 7, 2018

मधेपुरा। पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करने की हो रही कोशिश:अभाविप

@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार
PRINCE RAJ:-
मधेपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विवि के केंद्रीय पैनल के चुनाव जमकर पैसों को खेल-खेला जा रहा है। इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। पैसे के बल पर छात्र संघ चुनाव को प्रभावित कर कैंपस में गुंडागर्दी जैसे माहौल को पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही संघ चुनाव को राजनीति का अखाड़ा बनाने की पूरी कोशिश हो रही है। काउंसिल मेंबरों को डराया धमकाया जा रहा है। इससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की सकती है। अभाविप के बीएनएमयू चुनाव प्रभारी सह भागलपुर विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू के कॉलेज स्तर के चुनाव में छात्रों ने अभाविप को अपार समर्थन दिया। छात्रों के समर्थन से बीएनएमयू में हुए पहले चुनाव में ही अभाविप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। छात्रों ने अभाविप को समर्थन देकर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कुव्यवस्था को बदलने की जिम्मेदारी दी। प्रशांत ने कहा कि यहां के कुछ राजनेताओं के द्वारा कैंपस में पैसों का खेल खेलकर छात्र प्रतिनिधियों को खरीदने की सीधी तौर पर कोशिश की जा रही है, जो छात्र राजनीति के इतिहास में काला अध्याय साबित हो रहा है। छात्र संघ चुनाव छात्रों की समस्या का समाधान करने की कोशिश तथा राजनीति की पहली सीढ़ी मानी जाती है। वहीं अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज, शशि यादव, राजू सनातन ने कहा है कि कुछ छात्र संगठन के द्वारा कहा जा रहा है कि 64 काउंसिल सदस्य में 35 काउंसिल सदस्य उसके पास है। जबकि पूर्व में उसी संगठन द्वारा मात्र 17 कॉउंसिल मेंबर जीतने की बात कही गई थी। छात्र नेताओं ने कहा कि इससे पूरी तरह स्पष्ट होता है कि बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक संगठन द्वारा पैसों के बल पर खरीद फरोख्त किया जा रहा है। पैसों के खेल से छात्रहित का मुद्दा पूरी तरह से गायब हो गया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन भी चुनाव को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा कागजात के साथ चुनाव करवाएं अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिषेक यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, कुणाल यादव, मनीष कुमार इत्यादि मौजूद थे।