Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा : डीएसपी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 7, 2018

मधेपुरा।अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा : डीएसपी

@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार

अक्की/मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से सटे सुदूरवर्ती खाड़ा और बुधमा पंचायत के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। यह इलाका खगड़िया और सहरसा जिले के सीमाओं से सटा हुआ है। मालूम हो कि इस इलाके में मक्के की फसल बढ़ने के साथ आपराधिक गतिविधि बढ़ जाती है। अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने एहतियात के तौर पर इस इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान मक्के के किसानों पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से कहा कि अपराधियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सर्चिंग अभियान का नेतृत्व उदाकिशुनगंज के नए डीएसपी बीपी यादव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराधी कितना बड़ा क्यों नहीं हो। पुलिसिया कार्रवाई से नहीं बच सकता है। वहीं शराब को लेकर भी पुलिस के सख्त होने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को अपराध को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है। वैसे उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम और बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी केडी यादव की सक्रियता से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि में कमी आई है। इस अभियान में अनुमंडल क्षेत्र के कई थाने की पुलिस शामिल थे। गौरतलब हो कि उदाकिशुनगंज थाना का क्षेत्रफल काफी बड़ा है।